अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Saturday, January 24, 2009

जीमेल के साथ अब इंस्टेंट मैसेजिंग

गूगल की बहुचर्चित ई-मेल सेवा के बारे में तो आप जानते ही हैं। यह सेवा आपको अनेक सुविधाजनक फीचर उपलब्ध कराती है। फीचर्स की इसी सूची में अब जीमेल एक और नाम शामिल करने जा रहा है, 'इंस्टेंट मैसेजिंग' या 'एसएमएस सेवा'।गूगल अब अपनी मेल सेवा यानी कि जीमेल के साथ अपने उपयोगकर्ताओं को अपने जीमेल कॉन्टेक्ट्‍स को इंस्टेंट मैसेज करने की सेवा भी शुरू करने जा रहा है। चैट विण्डो की सेटिंग्स टैब पर क्लिक करके उपयोगकर्ता अपने कॉन्टेक्ट्‍स को एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा चैट कॉन्टेक्ट सर्च बॉक्स में अपने कॉन्टेक्ट का फोन नम्बर लिखकर भी इस सेवा का उपयोग किया जा सकता है।यह सेवा सिर्फ जीमेल के साथ ही उपलब्ध हो पाएगी। उपयोगकर्ता इस सेवा को गूगल के किसी अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा के साथ उपयोग नहीं कर पाएँगे जैसे आईगूगल या फिर जीटॉक सॉफ्टवेयर। आपके द्वारा भेजे जाने वाले ये इंस्टेंट मैसेज, एक गूगल फोन नम्बर से भेजे जाएँगे, जिसको आपके कॉन्टेक्ट्स अपने फोन में स्टोर कर सकते हैं। इन स्टोर किए गए गूगल फोन नम्बर से आपके कॉन्टेक्ट्स आपको कम्प्यूटर-बेस्ड गूगल फोन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments: