अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Thursday, March 19, 2009

सावधान ..! ऑरकुट मैसेज में वायरस

गूगल की सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट के जरिए भी अब भेजे जा रहे ट्रॉजन वायरस युक्त मैसेज। ऑरकुट पर जब भी हमें कोई मैसेज दिखाई देता है तो हम उसे बिना सोचे समझे खोल कर पढ़ लेते हैं। कई बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भी मैसेज के जरिए भेजी जाती हैं और हम तुरंत भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल देखने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक कर देते हैं।अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो अब जरा संभलकर मैसेज खोलें। ऑरकुट पर इन मैसेज के जरिए एक 'ट्रॉजन' नामक मैसेज भेजा जा रहा है, जो कि किसी विदेशी भाषा में भेजा जाता है। इस मैसेज के जरिए ऐसा दिखाया जाता है कि कोई सच्चे दोस्त की तलाश में आपको रिक्वेस्ट भेज रहा है। इस मैसेज में बहुत सी लिंक्स भी मौजूद होती हैं जिन पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के लॉगिन पेज पर पहुँच जाते हैं।कैसे आता है वायरस : जैसे ही इस लिंक पर आप क्लिक करते हैं आपके सिस्टम पर वायरस युक्त 'इमेजएम डॉट ईएक्सई' नामक फाइल डाउनलोड हो जाती है जिसकी वजह से होमपेज खुलता है। इसके साथ ही एक 'एमएसएन डॉट ईएक्सई' नामक फाइल डाउनलोड होती रहती है जिसका आपको पता ही नहीं चलता। यह वायरस असल में आपके अकाउंट का पासवर्ड कॉपी कर लेता है।अगली बार जब भी आप इस तरह का कोई मैसेज देखें, तो उसमें मौजूद लिंक पर सोच समझकर क्लिक करें। कहीं ऐसा न हो कि अनजाने में आप अपने सिस्टम पर ट्रॉजन को डाउनलोड कर लें।

No comments: