अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, March 12, 2008

जमाना मोबाइल टीवी का...

मोबाइल टीवी डीवीबीएच कांपैक्टिबिल डीएच01 उपकरण और मोबाइल टीवी ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन्स पोर्टफोलियो को बाजार में उतार रही है। हल्के वजन वाली यह मोबाइल टीवी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने वाली है, जिसमें लाइव टीवी, ऑन डिमांड क्लिप्स तथा जीवीआर पर प्रोग्राम सेव करने की भी सुविधा है। मोबाइल टीवी डीएच01 के कुछ मुख्य फीचर्स हैं - लाइव डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्ट - हाई टेक्नोलॉजी वीडियो सिग्नल प्लेबैक एसडी व एमएमसी काइड का सहायता से रिकॉर्ड की सुविधा। 4.3 इंच का हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले चार घंटे से अधिक बैटरी लाइफ तो तैयार हो जाइए, अपने मोबाइल टीवी को हर जगह अपने साथ ले जाने और किसी भी स्थान पर बेहतर विजुअल क्वालिटी वाले टीवी कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए...।

No comments: