अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Tuesday, March 25, 2008

sign in करें बिना पेज लोड करे

जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं और गलती से क्लोज हो जाता है यानी कि अब फिर से साइट को ओपन करेंगे और फिर 10-15 मिनट ओपन होने में लगेगा और अब आप मेरा ट्रिक अपनाएं सब से पहले जो भी साइट खोलें जैशे yahoo.com का sign in खोलें अब इशे पूरा लोड होने दें अब जब पूरा पेज खुल गया है तो उप्पर लेफ्ट FILE में जा के save as कर दें आपका काम हो गया अब आप जब भी इंटरनेट खोलते हैं तो आपको yahoo.com को खोलने कि ज़रूरत नही पड़ेगी आप ने जो पेज सेव किया था अपने ड्राइव में उशे ओपन करें और सीधे आप आपनी आईडी और पासवर्ड डाल के SIGN IN कर लें अब ओरकुट का भी इशी तरह सेव कर सकते

ब्लागस्पाट दूसरे तरीके से लोड होता है
ब्लागस्पाट के पेज को सेव नही कर पायेंगे इशलीये आईडी और पासवर्ड गलत डालें कुछ देर बाद error वाला पेज खुलेगा इशको पूरे तरह से लोड हो जाने दें जब लोड हो जाये तो File में जा के "Save As.." दबाएँ अब आप इशे कभी भी ओपन कर के "Sign In" कर सकते हैं आप जब भी पीसी स्टार्ट करतें हैं और पेज खोलतें है और वही पेज आपको हर रोज़ खोलना होता है और खुलने में टाईम भी बहुत लगता है और अगर आप उष पेज को सेव कर लें तो आपका टाईम भी बचेगा और सर्फिंग भी कम करनी पड़ेगी

No comments: