अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Saturday, April 12, 2008

अपने कम्प्यूटर को गति प्रदान करें!

क्या आपके कम्प्यूटर (Computer) की गति धीमी हो गई है और वह किसी फाइल या वेबसाइट को खोलने में देर लगाता है? घबराने की कोई बात नहीं है, यहाँ दिये गये कुछ आसान मार्गदर्शन की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर की गति बढ़ा सकते हैं।
कम्प्यूटर की गति के धीमी होने के अनेक कारणों में से एक मुख्य कारण होता है डिस्क स्पेस (disk space) का कम होना। आप डिस्क क्लीनअप टूल (Disk Cleanup Tool) की सहायता से अपने हार्ड डिस्क (hard disk) के स्थान में इजाफा कर सकते हैं। डिस्क क्लीनअप टूल का प्रयोग आप निम्न कार्यों के लिये कर सकते हैं:
1.टेम्पररी इन्टरनेट फाइल्स (temperory internet files) को हटाने के लिये
2.डाउनलोड प्रोग्राम फाइल्स (download program files) जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट एक्टिव्हX
3.कंट्रोल्स (Microsoft ActiveX) और जावा एप्लेट्स (Java applets) को हटाने के लिये
4.रीसायकल बिन (Recycle Bin) को खाली करने के लिये
5.विन्डोज टेम्पररी फाइल्स (Windows temporary files) को हटाने के लिये
6.जिन विन्डोज के वैकल्पिक घटकों (optional Windows components) का आप प्रयोग नहीं करते, उन्हें हटाने के लिये
7.इंस्टाल किये गये उन प्रोग्राम्स को हटाने के लिये जो आपके प्रयोग के नहीं हैं
डिस्क क्लीनअप टूल (Disk Cleanup Tool)
1.डिस्क क्लीनअप टूल को खोलने के लिये स्टार्टआल प्रोग्राम्सएसेसरीजसिस्टम टूल्सडिस्क क्लीनअप (StartAll ProgramsAccessoriesSystem ToolDisk Cleanup) का प्रयोग करें।
2.ड्राइव्ह्स बॉक्स में यथोचित ड्राइव्ह का चयन करके OK बटन दबा दें।
3.जिन फाइलों को हटाना हो उनसे सम्बंधित बॉक्सों को चेक कर के OK बटन दबा दें।
4.जब कन्फर्म करने के लिये पूछा जाये तो Yes को क्लिक कर दें।
कुछ ही मिनट के बाद आपके कम्प्यूटर को साफ करके तथा उसकी गति को बढ़ा कर डिस्क क्लीनअप टूल बन्द हो जायेगा।

3 comments:

Alpana Verma said...

Thanks for the good information.

कुन्नू सिंह said...

बहुत अच्छी जान्कारी दी है और आपका पीछ्ला पोस्ट "हैकींग की हीस्ट्री" भी बहुत अच्छा लागा ऎंसे ही लगे रहें।

क्या आप ब्लोग मे कंपोज कर के लीखते हैं जैसे आपने बताया है की राम लिखना हो तो 'ram' लीखें थोडी देर बाद वो हींदी मे बदल जाएगा।

सागर नाहर said...

एक मजेदार और बहुत काम का टूल यह भी है, इससे आप उन फाइल्स को भी डिलिट कर सकते हैं, जिन्हें मेनुअली हटाना/ मिटाना मुश्किल होता है।
एक मजेदार टूल