अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, April 30, 2008

सैमसंग का डूएल मोड फोन

सैमसंग के उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग टेली कम्युनिकेशन्स इंडिया ने हाल ही में सीडीएमए व जीएसएम सुविधा वाला डूएल हैंडसेट भारत में भी लांच किया है। सैमसंग '2 ऑन' में आप एक ही सेट में जीएसएम और सीडीएमए सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसकी सीडीएमए सुविधा के अंतर्गत टाटा इंडिकॉम के साथ रिलायंस कम्युनिकेशन्स, दोनों ही सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इस फोन में 2.3 इंच टीएफटी टच स्क्रीन, 2 मेगापिक्सेल कैमरा, 1 जीबी से अधिक क्षमता वाले माइक्रो एसडी कार्ड और एमपी3/एएसी+ प्लेयर की सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इसके सेट को मॉडेम के रूप में भी 153 केबीपीएस कनेक्टिविटी के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। बाजार में इस फोन की अनुमानित कीमत 16,500 रुपए है।

1 comment:

राजीव जैन said...

जानकारी के लिए शुक्रिया

पर थोडा महंगा है। दस हजार तक में कोई मॉडल हो तो बताएं।