अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Saturday, July 26, 2008

माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘मल्‍टी टच’

विश्व की अग्रणी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन ने अपने विंडो आपरेटिंग सिस्टम के अगले संस्करण को टच स्क्रीन बनाने की योजना बनाई है। विंडो के अगले संस्करण को मल्टी टच कहा जाएगा और यह विंडो-सेवन का हिस्सा होगा। उन्होंने बताया कि इस विंडो में टच स्क्रीन का भी विकल्प होगा और इसे अगले वर्ष के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
इस विंडो में आपरेटिंग सिस्टम को अंगुली के छूने भर से नियंत्रण किया जा सकेगा और इसके अलावा इस पर काम करने के अन्य विकल्प भी उपलब्ध होंगे। टच स्क्रीन विंडो लाने का प्रयास इसका उदाहरण है कि माइक्रोसाफ्ट अपने उत्पादों को किस तरह से उन्नत बनाता है।
माइक्रोसाफ्ट ने इस संबंध में एप्पल इंक से संपर्क किया है। एप्पल इंक ने इस प्रणाली का इस्तेमाल अपने आई फोन में सफलता पूर्वक किया है, जिसमें कंप्यूटर, फोन और इंटरनेट उपलब्ध कराया गया

2 comments:

Batangad said...

विस्ता का क्या होगा ये बताइए। जो, मेरे लैपटॉप में है

ATULGAUR (ASHUTOSH) said...

अच्छी जानकारी है