अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Thursday, September 4, 2008

कैसे निपटें विण्डोज़ विस्ता के क्रेश से

विण्डोज़ विस्ता के लाँच होते ही सभी कंप्यूटर प्रेमियों में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने की होड़ सी लग गई थी। इसकी थीम लाँच होने के बाद से ही लोग इस सॉफ्टवेयर के इंतज़ार में नज़रे बिछाए बैठे थे।आपने भी बड़े शौक से अपने कंप्यूटर पर विण्डोज़ विस्ता को इंस्टॉल किया होगा। लेकिन ज़्यादातर लोग विण्डोज़ इंस्टॉल करने के बाद उसके क्रेश हो जाने से परेशान हो जाते हैं।उनकी कई ज़रूरी जानकारियाँ इस क्रेश में नष्ट हो जाती हैं। लेकिन विण्डोज़ विस्ता के पास आपकी इस परेशानी का हल है।विस्ता के साथ कंप्लीट-पीसी-बैकअप नामक टूल आता है जो आपको अपनी ज़रूरी फाइल, प्रोग्राम और किसी भी तरह का डाटा हार्ड डिस्क पर कॉपी करने में मदद करता है। इस टूल और विण्डोज़ की इंस्टॉलेशन सीडी की मदद से आप अपनी फाइलों के बैकअप के साथ ही विण्डोज़ को फिर से इंस्टॉल कर पाऐंगे। अगर आपके पास यह विण्डोज़ इंस्टॉलेशन सीडी उपलब्ध नहीं है तो आप F8 ‘की’ के माध्यम से उपलब्ध एडवांस्ड बूट ऑपरेशन्स की सहायता ले सकते हैं। आपके सिस्टम पर विण्डोज़ अगर सिस्टम बूट(चालू) होते समय क्रेश हुआ है तो इसका हल भी है विस्ता के पास। इस क्रेश से निपटने के लिए एक कमांड लाइन टूल उपलब्ध है।जिसको बूटट्रेक कहा जाता है। यह टूल डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध कमांड का उपयोग करके इस क्रेश से सिस्टम को रिकवर कर सकता है।तो अब बिना क्रेश की चिन्ता किए,लेकिन सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए विस्ता की विशेषताओं का आनन्द लिया जा सकता है।

2 comments:

ATULGAUR (ASHUTOSH) said...

आप का प्रयास सराहनिए है इश्वेर आपको यश दे यही कामना है मेरी

ATULGAUR (ASHUTOSH) said...

आप का प्रयास सराहनिए है इश्वेर आपको यश दे यही कामना है मेरी
atul2363@yahoo.com