अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, March 26, 2008

एक ही पासवर्ड के प्रयोग से खतरा !

वर्तमान युग में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते कदमों ने जहाँ व्यक्ति को सर्वसुविधा प्रदान की है, वहीं इन्हीं से स्वयं के लिए कई तरह के खतरे भी उत्पन्न कर दिए हैं! इन खतरों को भाँपते हुए इंटरनेट पर बैंकिंग सेवा लेने वाले, रेलटिकट, हवाई टिकट, कार और ऑन लाइन किताब बेचने वाले साइटों के लिए एक ही यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करने वालों को विशेष रूप से सावधान किया है, क्योंकि ऐसे लोगों को इंटरनेट से पासवर्ड चुराने वाले आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं! इंटरनेट पर व्यक्तिगत सूचनाओं के फैलने से रोकने के लिए माकूल उपाय करने की जरूरत पर बल दिया है। आईटीयू के अनुसार बार-बार एक ही पासवर्ड प्रयोग करने से इसके चुराने वालों को आसानी होती है, जबकि अगर पासवर्ड को कुछ समय के बाद बदलते रहा जाए तो ऐसा होने की आशंका कम हो जाती है।

No comments: