भारतीय मूल के एक शोधकर्ता ने जापान में एक ऐसा छोटा कम्प्यूटर तैयार किया है, जो ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे दिमाग। डॉ. अरिंदम बंदोपाध्याय तसकुबा में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मटेरियल्स साइंसेस में शोधकर्ता हैं।उनका कहना है कि उनके द्वारा तैयार किया गया उपकरण सामान्य कम्प्यूटर ट्रांजिस्टर के मुकाबले 16 गुना ज्यादा काम कर सकता है। उनका मानना है कि यह उपकरण भविष्य में ट्रांजिस्टर के मुकाबले 1000 गुना ज्यादा काम कर करेगा।अनुसंधान करने वाले दल ने इस नई मशीन को डूरोक्विनन नामक अवयव से बनाया है, जो छह कोणीय एक प्लेट से बनी है। डूरोक्निन नेनोमीटर से भी छोटा होता है और मीटर का अरबवाँ हिस्सा होता है।
Wednesday, March 26, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment