अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Tuesday, March 25, 2008

वायरस की पहचान कैसे करें?

वायरस की पहचान कैशे करें?क्या आपका कंप्यूटर अपने सही स्पीड से धीरे चलता है? माउस हर 15 मिनट बाद अपने आप घूमने लगता है? और अपने आप आपका पीसी ३०-४० मिनट में बंद हो जाता है?अगर हाँ तो आपके पीसी में वायरस है ये कोडिंग का कमाल है जो अपने आप कॉपी करता रहता है और ये ड्राइव C:\windows\system32 में कई नाम और अलग अलग फाइल बना लेता है ये जरूरी नही की ये system32 में ही रहता है ये कंप्यूटर में किशी भी ड्राइव में हो शकता है ये कई नामों से सेव होता हैवायरस को तो मैं खुद ही पहचान जाता हूँ और कई बार डिलीट भी कर चुका हूँ अगर आप टास्कमैनेजर को ओपन करें और प्रोसेस पर क्लिक करें तो जो पीसी में प्रोग्राम चल रहे हैं उश्का लिस्ट आ जाता है अब उश्मे वायरस को पहचानने के लिये कई तरीके लगाने पड़ते हैं एक तो वायरस का नाम system32.sci.exe,WINDOWS.EXE और भी कई नाम से आते हैं ये जरुर नही की जो नाम मैंने बताया उसी नाम का वायरस हो कई बार एंटी-वायरस के कम्पनीयाँ ही वायरस बनाते हैं कभी भी बिना भरोशे वाले साइट से अपने पीसी को अपडेट नही करवाएं वेबसाइट से अगर सोफ्टवेयर डाउन्लोड कर के इंस्टाल कर रहे हैं तो सबसे पहले तो उसी स्कैन करें

No comments: