वीओआईपी तथा चैट चिप्स : वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) एक साधारण तकनीकी है, जिसके द्वारा आप अपनी मोबाइल कॉल्स मोबाइल इंटरनेट सेवा द्वारा कर सकते हैं। इसकी सहायता से उपभोक्ता सस्ती अंतरराष्ट्रीय कॉल्स कर सकता है, जिसके लिए उसे स्काईपी व अन्य इंटरनेट वॉयस सर्वेस (सिप-कॉमेपैटिबिल सर्विस) जैसे सिपनेट या यूटेलिया वीओआईपी चालित हैंडसेट्स की आवश्यकता पड़ती है। वहीं 'जीटॉक', 'एमएसएन' तथा 'याहू मैसेन्जर' जैसी चैट सुविधाओं के उपयोग से हम आमतौर पर चैटिंग तो कर ही सकते हैं, साथ ही अपनी व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का भी विस्तार कर सकते हैं।
फ्रिंग : फ्रिंग एक मोबाइल इंटरनेट सेवा व कम्युनिटी है, जो उपभोक्ताओं को सभी तरह की सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे 'जीटॉक', 'एमएसएन' तथा 'याहू मैसेन्जर' से जोड़ देता है। साथ ही यह आपको स्काईपी व वीओआईपी जैसी एप्लीकेशन्स से भी जोड़ता है। साथ ही वाई-फाई एप्लीकेशन पर भी यह सेवा उपलब्ध है।
ईबडी : यह चैटिंग की एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप एक साथ जीटॉक, याहू मैसेन्जर तथा एमएसएन मैसेंजर जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
गिज्मो : गिज्मो भी एक प्रमुख वीओआईपी एप्लीकेशन है। एक सीमा तक यह सेवा निःशुल्क है। यह केवल वीओईपी कॉलिंग व याहू, एओएल और जीटॉक सेवा के लिए ही निःशुल्क है।
No comments:
Post a Comment