अब इसे पढ़ें, अपनी लिपि में (Now Read In Your Own Script)

Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, March 26, 2008

अब आप भी खींच सकेंगे थ्री-डी तस्वीरें.....

कल्पना कीजिए कि एक ऐसा डिजिटल कैमरा हो जिसमें हजारों लैंस हों और हर लैंस अपने आप में एक छोटा कैमरा हो। इस कैमरे से आपको गहराई का आभास देने वाले 'थ्री डाइमेंनशनल' फोटो भी मिलें तो कैसा रहे? खैर, जल्द ही आपकी यह कल्पना साकार हो सकती है। 'मल्टी अपर्चर इमेज सेंसर' पर आधारित इस कैमरे का तीन मेगापिक्सल का चिप अगर कारगर रहा तो उसमें 12,616 लैंस जोड़े जाएंगे। 'यह एक चिप पर ढेरों कैमरे होने जैसा होगा।' कई अपर्चर वाला ये कैमरा देखने में साधारण कैमरे के समान होगा और आकार में सेलफोन कैमरे से भी छोटा होगा। मल्टी अपर्चर कैमरे का मुख्य लैंस जब किसी इमेज पर फोकस करेगा तो फोटो के किसी भी पॉइंट को चिप पर लगे कम से कम चार छोटे कैमरे कैद करेंगे। इससे उस पॉइंट के एक दूसरे के ऊपर कई व्यू बनेंगे। 'इस तरह मिली इमेज से आप वह सब कर पाएंगे जो साधारण टू डाइमेंशनल इमेज के साथ नहीं कर सकते थे। अगर आप किसी खास दूरी से चीजों को देखना चाहेंगे तो वे आपको उसी तरह दिखाई देंगी।

No comments: